Type Here to Get Search Results !

इंडियन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस



 इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति से श्री रूद्रनाथ दूबे व विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के उस्मानी द्वारा ध्वजारोहण ,दीप प्रज्वलन , भारत माता , गांधी जी व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत 20 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने कहा कि आज का दिन हिंदुस्तान ही नहीं वरन् विश्व इतिहास का बहुत बड़ा दिन है , इसी दिन हमने ब्रिटिश सरकार की नीति व नियति को औपचारिक तौर पर भी नकार कर , अपनी नीति व नियति को कलमबद्ध संविधान के रूप में प्रतिस्थापित किया । उपप्रधानाचार्य रत्नेश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन को विश्व इतिहास के पन्नों पर लिखने के लिए अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं । रिद्धि समूह का शूरवीर, शशांक समूह का तेरी मिट्टी , नित्या का सुनो गौर से दुनियावालों , अंशिका का भारत की बेटी , वैष्णवी व  यशिका का जहां पांव में पायल आदि कार्यक्रम आकर्षक का केन्द्र रहे । बच्चों द्वारा प्रस्तुत भाषण व गीत को भी लोगों ने खूब सराहा।‌ मंच का संचालन आदर्श सिंह व वैष्णवी दूबे ने किया । उक्त अवसर पर प्रेम कुमार श्रीवास्तव, साजिदा खातून , विनोद उपाध्याय ,वीरेंद्र सिंह  , प्रदीप शुक्ला , हर्षित मिश्रा, चंद्रप्रकाश मिश्रा, कृपाशंकर भट्ट , प्रिंस सिंह, अल्का श्रीवास्तव , सुनीता मिश्रा , मनीषा बरनवाल , फिजा युनुस , फिजा अकरम , नितिन चावला ,  ब्रह्मदेव , विद्यानंद दूबे, रानी अग्रहरि , रीना त्रिपाठी, चांदनी वर्मा , स्नेहा मिश्रा , सहित समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावक व अतिथि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad