Type Here to Get Search Results !

यूपी कांस्टेबल परीक्षा में सेंधमारी,3 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती 2023 अभ्यर्थी बन पहुंचा, पीएससी की 36वीं वाहिनी का कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार



गौतम बुध नगर पुलिस लाइन में चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की DV/PST के लिए पीएससी की 36वी में तैनात कांस्टेबल एक अभ्यर्थी अभय सिंह के नाम पर पहुंच गया. जांच के दौरान उसका खुलासा होने पर उसे और उसके तीन साथियों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

 पुलिस की गिरफ्त में खडा कांस्टेबल अरविंद कुमार और उनके साथी विशाल सोम, तुषार, अंकित को धोखाधड़ी के माध्यम से कांस्टेबल बनने का प्रयास करने पर गिरफ्तार किया है. मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती 2023 की DV/PST की प्रक्रिया गौतम बुद्ध नगर के रिजर्व पुलिस लाइन चल रही है. इसी दौरान एक अभ्यर्थी अभय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह के नाम से DV/PST के लिए आया था। जब उसके एजुकेशनल और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई और E-KYC/ IRIS की जांच की गई तो अभ्यर्थी का नाम जन्मतिथि फर्जी पाया गया। 

 जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका नाम अरविंद कुमार पुत्र वीरपाल सिंह है जो वर्तमान में पीएससी की 36वीं वाहिनी वाराणसी में कांस्टेबल पद पर तैनात है। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना ईकोटेक 3 में बीएनएस की धाराओं 318(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2)  और 61(2)  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अरविंद कुमार और उनके साथी विशाल सोम पुत्र वीरपाल,  तुषार पुत्र वीर सिंह,  अंकित पुत्र सिद्धपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.  जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.  इस मामले में पुलिस की जांच और अन्य कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad