Type Here to Get Search Results !

नेपाली मौलाना समेत 25 गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

 नेपाली मौलाना समेत 25 पर धार्मिक उन्माद फैलाने की रिपोर्ट दर्ज, 

पुलिस ने मौलाना समेत 19 को गिरफ्तार कर जेल भेजा


 यूपी के फतेहपुर जिले मे जुलूस निकालने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भीड़ जुटाने के मामले में नेपाली मौलाना समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौलाना समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीएम कोर्ट ने सभी को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया। मौलाना चार साल बाद जेल से छूट कर आए हैं।

नेपाल प्रांत महोत्री जिला गौसाला थाना क्षेत्र के सोनमा निवासी मौलाना फिरोज आलम गाजीपुर कस्बे की बड़ी मस्जिद का इमाम रहा है। नेपाल मूल का होना छिपाकर यहां का नागरिक बनने और पासपोर्ट जारी कराने के मामले में 2021 में मौलाना की गिरफ्तारी हुई थी। मौलाना के खिलाफ धर्म परिवर्तन का भी मामला दर्ज हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत के बाद शुक्रवार को मौलाना जेल से छूटा। जेल से छूटने के बाद गाजीपुर कस्बे में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया। आरोप है कि जंग जारी है, जंग रहेगी समेत मजहबी नारे लगाएं गए। इसका वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा। पुलिस ने रात को ही मौलाना समेत कई लोगों की धरपकड़ की। मौलाना व गाजीपुर कस्बे के अरबाज, नफीस, रसूल, हाकिम, आसिफ खान, साकिर, सहबान खान, साजिद खान, मिनहाज अहमद, आकाश, नूरबाबू, नईम खान, नूरआसिफ, चांदबाबू, सहनवाज, साजिद, वसीक खान और महमूद व छह अन्य के खिलाफ भीड़ जुटाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों में महमूद मूलरूप से प्रतापगढ़ जिला नवाबगंज थाने के मुरस्सापुर निवासी है। आरोपियों में नामजद मौलाना समेत 19 को एसडीएम कोर्ट भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad