कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त प्रयास से चोरी के अपराध से सम्बन्धित वांछित वाहन चोर को चोरी गये वाहन के साथ किया गया गिरफ्तार-
थाना कोतवाली उ0नि0 विश्वमोहन राय, प्रभारी चौकी जिला अस्पताल मय टीम तथा जनपद के एसओजी बस्ती प्रभारी उ0नि0 जनार्दन प्रसाद मय टीम द्वारा दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहन वस्तु चेकिंग में थाना कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग 467/24 धारा 303(2)बीएनएस से सम्बन्धित वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UP 58 U 8962 को एक व्यक्ति गोपाल पांडे पुत्र राम प्रकाश पांडे निवासी आहर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष के पास से गिदही बुजुर्ग पावर हाउस के समीप से दिनांक 21.12.2024 को समय 3:27 बजे मौके हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त निशानदेही पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 468/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गए वाहन UP58Z4765 को टीवी अस्पताल बस्ती के पीछे छिहुलिया गांव के बगीचे की एक खंडहर मकान के अंदर से बरामद किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।