सपा ने सभी विधान सभाओं में आयोजित किया पी.डी.ए. चर्चा कार्यक्रम ।
PDA चर्चा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28.12.2024 को जनपद-बस्ती के बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साऊघाट में सह सेक्टर प्रभारी जुबैदा खातून के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी बस्ती के जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव , सेक्टर प्रभारी राम बहाल चौधरी (पूर्व प्रधान) , रजवंत पाल (पूर्व प्रधान ) रितेश यादव प्रधान , बैजनाथ शर्मा , ध्रुव चन्द्र चौधरी , आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी लोगों ने पीडीए जनपंचायत में उपस्थित रहकर बीजेपी सरकार की ग़लत नीतियों एवं नाकामियों पर चर्चा किया तथा संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया ।
इसी क्रम में रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मझौवाकला प्रथम में सेक्टर प्रभारी - सुभाष चौधरी जी के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी उपस्थित रहे ।
कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैरागल में जिला महासचिव - मो स्वाले जी के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में कप्तानगंज विधायक कवीन्द्र चौधरी , विधानसभा अध्यक्ष रन बहादुर यादव उपस्थित रहे।
महादेवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भौवापार में बूथ प्रभारी - काशी राम चौधरी जी के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव व विधानसभा प्रभारी महादेवा विजय विक्रम आर्य , विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी , जिला उपाध्यक्ष कैश मोहम्मद , प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ल , अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इरसाद अहमद आदि उपस्थित रहे ।
हरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिसई में नगर पंचायत अध्यक्ष हरैया कौश्लेन्द्र प्रताप सिंह राजू के नेतृत्व में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी ।