समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक सेक्टरवार पीडीए चर्चा का कार्यक्रम के माध्यम से संविधान को बचाने तथा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाना है।
इस चर्चा कार्यक्रम में पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि, संगठन के समस्त पदाधिकारी तथा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। ये मतदाताओं को जागरूक कर सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना तथा स्थानीय मुद्दों और पीडीए समाज को अधिकार तथा भागीदारी से अवगत कराकर एकजुट करने का प्रयास करेंगे।
इटावा में विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर भदामई एवं चितभवन में समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष किशन यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल के संयोजन में आयोजित पीडीए कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू एवं जितेंद्र दोहरे सांसद इटावा मुख्य अतिथि रहे। जितेंद्र दोहरे सांसद इटावा नें कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को उनके अधिकारों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति, पिंकी यादव, राजेंद्र सिंह पाल सेक्टर प्रभारीगण, रिशु चौधरी, गोलू पाल, रितिक, अंकुर यादव अनुज यादव सहित समस्त बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।
पीडीए बैठक का आयोजन प्रदीप शाक्य बबलू जिलाध्यक्ष व महा सचिव वीरभान सिंह भदोरिया के आदेशानुसार 199 विधानसभा जसवंतनगर के सेक्टर धरबार के कुरसेना गांव में पीडीए की मीटिंग हुई जिसमें जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप यादव ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव सेक्टर प्रभारी वीरपाल उर्फ खन्ना सेक्टर प्रभारी पिंकी यादव और बूथ अध्यक्ष आदि सभी लोग मौजूद रहे।
रायबरेली में पीडीए जनपंचायत का आयोजन रायबरेली विधानसभा क्षेत्र के कोडरस में हुआ। इस अवसर पर योगेश्वर पटेल, आरपी यादव, हसीन अहमद, नीलेश यादव, आशुतोष कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
पीडीए जनपंचायत का आयोजन विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के खीरों सेक्टर में जिला अध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव, क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी, विधायक बछरावा
श्यामसुंदर भारती की उपस्थित में हुआ। अध्यक्ष विधानसभा राकेश यादव, सेक्टर प्रभारी ज़फ़र अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के ऐधी सेक्टर में पीडीए पंचायत कर चर्चा की गयी सेक्टर प्रभारी नीरज कुमार, दिनेश पिंटू के नेतृत्व में अनेकों लोग उपस्थित रहे।
सलोन विधानसभा क्षेत्र के डीह सेक्टर में विनोद यादव, इं.आदर्श, पुत्तन सिंह, रामकिशोर पुजारी सहित अनेकों लोग पीडीए जनपंचायत में उपस्थित रहकर बीजेपी सरकार की ग़लत नीतियों एवं नाकामियों पर चर्चा किया।
बछरावा विधानसभा क्षेत्र के इचौली सेक्टर में विधायक श्यामसुंदर भारती के नेतृत्व में पीडीए जनचर्चा की गयी इस अवसर पर ज़ोन प्रभारी बासुदेव यादव, ब्रजेंद्र चौधरी, शकील मंसूरी सहित अनेकों लोग उपास्थित रहे।
ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के ऊंचाहार सेक्टर में अरशद सुल्तान सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व में पीडीए जनचर्चा हुई इस अवसर पर देवनाथ पाल, नरेंद्र यादव, महेश यादव, हरिश्चंद्र सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
शाहजहांपुर में पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम जोन के सेक्टर नंबर 3- भावलखेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मऊ में मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा के सेक्टर खुरहट के कसारी मे रामबचन राम के दरवाजे पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष आमान अहमद की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मिठू राजभर उपाध्यक्ष सदानंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष जय हिन्द यादव सेक्टर अध्यक्ष विजय नारायन यादव अशोक यादव डॉ रामफेर सुरेंद्र राम हिमांशु कुमार परदेशी राम नितिन कुमार सुबचन लालू प्रमोद कुमार राम बास कुमार मनीषा देवी किरन देवी अंजू देवी इंद्रावती देवी सरिता शामिल रही।
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन और रवीन्द्र यादव एडवोकेट महानगर महासचिव समाजवादी पार्टी, प्रयागराज के नेतृत्व में महानगर के विधानसभाओ में पीडीए की चौपाल’ लगाई गई।
हमीरपुर में विकास खंड कुरारा के ग्राम पतारा मे समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए पंचायत का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इदरीश खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पुष्पेंद्र यादव चेयरमैन सहकारी बैंक, पूर्व विधान सभा प्रत्यासी रामप्रकाश प्रजापति, शिवशरण यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, विधान सभा अध्यक्ष सपा अरुण यादव, मैयाराम पूर्व चेयरमैन, ओमप्रकाश सोनकर, सुरेंद्र सिंह राजपूत जिला महासचिव समाजवादी पार्टी आदि शामिल रहे।
इस मौके में गया प्रसाद अनुरागी, शिवशंकर यादव, संदीप यादव, रहीश अहमद आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके बाद पतारा ग्राम मे दबंगो द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा एक लाख रुपये धनराशि की चेक भेजी गई थी जिसे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिवार को सौपी।
इस अवसर पर पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव, जिला महासचिव सुरेंद्र राजपूत,राम प्रकाश प्रजापति नारायण दास अकेला ओम प्रकाश सोनकर वारसी प्रदेश सचिव अरुण यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवशरण यादव रिजवान भाई, मुलायम सिंह लोधी मैया राम पूर्व चेयर मैन नीलम यादव महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र वटी वर्मा, माया वाल्मिक, अशोक प्रधान यादव, राघवेंद्र यादव, वेद प्रकाश वर्मा, गया प्रसाद अनुरागी। भोला अनुरागी शिव शरण यादव
जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ कुंदन प्रजापति, पप्पू सोनकर अंशू सोनकर गोकुल राजपूत विधान सभा अध्यक्ष राठ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मेरठ में हस्तिनापुर विधानसभा की नगर पालिका मवाना मे अरशद ख़ान के नेतृत्व में समाजवादी पीडीए पंचायत चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि किशोर वाल्मीकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने की। संचालन सपा नेता जुनेद कुरैशी ने किया।
इस मौके पर यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मुनीर ख़ान धर्मेंद्र यादव सोनू यादव विकाश यादव अंकुर यादव सुंदर यादव बाबा जी संदीप जाटव अलाह दिया फ़ईम अहमद मोहम्मद समीर आदि मौजूद रहे।
मऊ में मधुबन विधानसभा के कुशवाहा नसीरपुर में आयोजित पीडीए जन चौपाल में जिला अध्यक्ष श्री दूधनाथ यादव प्रदेश सचिव गुड्डू चौधरी शैलेश यादव चंद्रकांत मौर्य प्रेमचंद राजभर सहित नेता मौजूद रहे।
प्रयागराज में पीडीए पंचायत कार्यक्रम सेक्टर आलापुर ग्राम सैदपुर रसीदपुर में शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर बघेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी आलापुर के सेक्टर अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव प्रद्युम्न यादव, हरिराम राजेंद्र यादव हरिशंकर प्रजापति मनोज गौड़ सोनू, रविंद्र रमेश शमशेर भागीरथी हरिराम शंभू महेंद्र आकाश गौतम राम मूरत अर्जुन राजेंद्र सोनू शेखावत सत्यम गौड़ अकाश गौड़ शहंशाह इमरान सलीम जयप्रकाश उज अहमद सुहेल अच्छेलाल प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ग्राम वासियों ने भारतीय संविधान की शपथ लेते हुए यह संकल्प लिया कि देश से हम भारतीय जनता पार्टी का समापन करेंगे।
कानपुर पीडीए का परिचर्चा सेमिनार में प्रमुख नेताओं और फ्रंटल अध्यक्षांे विधानसभा अध्यक्षों जोनल प्रभारिय़ांे शिक्षकों अधिवक्ताओं व्यापारियों मलिन बस्ती के प्रमुखों का सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया’’महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला, राष्ट्रीय सचिव नितेंद्र यादव, फकरे आलम अंसारी नंदलाल जायसवाल दीपक खोटे शादाब आलम अनूप यादव रजत मिश्रा कुलदीप यादव रमेश यादव जमालुद्दीन जुनैदी सौरभ सिंह मोहम्मद आसिफ कादरी शेषनाथ यादव अमित चौरसिया आकाश यादव कुलवंत सिंह रेखा यादव आर डी यादव मोहम्मद आरिफ राजेंद्र कुमार राजेंद्र जायसवाल दिनेश कुमार विश्वकर्मा राजेश कठेरिया संजय गुप्ता मालू वरुण जायसवाल जसवेंद्र प्रताप निषाद विनय गुप्ता संतोष पांडे आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।