Type Here to Get Search Results !

सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी


    समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी जिला एवं महानगर की समीक्षा बैठक आज दारूलसफा विधायक निवास के कॉमन हाल में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल मौजूद रहे। समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की शानदार सफलता पर कलाकारों का हौसला अफजाई करना और समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा/सेक्टरवार आयोजित होेने वाले पीडीए चर्चा को सफल बनाने के लिए कलाकारों को दिशा निर्देश देना, जिससे वह अपने गीत संगीत के माध्यम से गांव-गांव, गली चौराहे पर चौपाल लगाकर पीडीए का उद्देश्य घर-घर पहुंचा सके।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि  श्यामलाल पाल ने कहा कि कलाकार समाजवादी पार्टी की रीढ़ है। प्रशासन द्वारा परेशान करने और सैकड़ों पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद कलाकार गीतों के माध्यम से इंकलाब पैदा करने का काम करता है। प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कलाकारों को यथोचित सम्मान दिया जाएगा। सरकार में समायोजित किया जाएगा।

    बैठक में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी ने प्रदेश के कोने-कोने से आये कलाकारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रदेश का एक-एक कलाकार जीजान से जुटेगा और मेहनत कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगा। बैठक की अध्यक्षता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के लखनऊ जिलाध्यक्ष गुड्डन ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख महासचिव आशीष कमला ने किया। 

    कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी  रामवृक्ष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, समाजवादी पार्टी लखनऊ के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत प्रमुख रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सर्वश्री हर्षल सिंह, सिद्धांत यादव, अंजलि पाण्डेय, उमाशंकर निशंक, प्रियंका माधुरी, कमलेश सरोज, मनोज सिंह, केदारनाथ, समर पाल सिंह, लक्ष्मी यादव, जितेन्द्र लाल, संजय शास्त्री, गुंजा, दिव्य रतन, कमलेश भुर्जी सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह जी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की और शोक जताया।       

    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad