मथुरा में घर के अंदर खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, 18 नवंबर को हुई शादी में मिली थी कार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का कारण
मथुरा में घर के अंदर खड़ी गाड़ी में अचानक से आग लग गई इसके बाद घर के अंदर सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया । शोर मचाने पर पड़ोसी भी बाहर निकाल कर आ गए और देखा की गाड़ी में अचानक से आग लगी जिसको लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया । आग लगने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
थाना राया के गांव कुम्हा में घर के अंदर खड़ी हुंडई क्रेटा गाड़ी के इन्जन में से अचानक से धुंआ निकलने लगा और फिर धीरे धीरे आगे के हिस्से में आग लग गई । आग इतनी भयंकर थी कि ऊँची ऊंची लपटे उठने लगी । आग लगने की घटना का सीसीटीवी में कैद हुई हैं। आग लगने की जानकारी जैसे ही परिजनों के हुई तो शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग जाग गए। बाहर देखा तो नई होंडा क्रेटा गाड़ी यूपी 85 सी एस 00 21 में भयंकर आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने पानी डालकर व समर की पाइप से आग बुझाने की कोशिश की परंतु आग बुझा नहीं सकी और गाड़ी जलकर खाक हो गई। जहां पास के ही लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के आधार पर गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
गाँव कुम्हा निवासी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उनके पुत्र पुनीत की शादी 18 नवंबर 2024 हुई थी जिसमें पुनीत के ससुराल वालों ने यह गाड़ी दहेज में दी थी। लेकिन नई गाड़ी होने के बावजूद भी अचानक से गाड़ी में आग लग गई और जिसे पूरी गाड़ी खाक हो गई है सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना के आधार पर घटना शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।