संभल हिंसा: मृतकों के घर पहुंचे विधायक इकबाल महमूद
संभल हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। विधायक ने परिवार के लोगों से मुलाकात कर सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए शहीद होने के लिए पूरी मुस्लिम कौम हर वक्त तैयार रहती है। विधायक ने कहा कि हमारी पार्टी से डेलिगेशन कल आने वाला था। यहां के डीएम ने पाबंदी लगा दी। यह पाबंदी 10 तारीख तक लगाई गई है। 10 तारीख के बाद फिर हमारा डेलिगेशन आएगा। हर शहीद के घर जाकर उनको अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेगा और उनके गम में अपने आपको शामिल करेगा। आज मैं उनके गम में अपने आप को शामिल करने आया था, जो हमारे बच्चे शहीद हुए हैं। अल्लाह इन बच्चों को जन्नत में जगह दे। मस्जिदों के नाम पर शहीद होने के लिए पूरी मुस्लिम कौम हर वक्त तैयार रहती है।
जो कुछ भी हुआ अच्छा नहीं हुआ। जिसने भी किया अच्छा नहीं किया। मैं उन सभी परिवारों से मिला हूं, जिन्होंने हिंसा में अपनी जान गंवाई है। सभी के परिवारों को अपनी संवेदना व्यक्त की है। मैंने उनके दर्द को सुना है।