गुलज़ार शाह मेले में दबंगों ने की कई राउंड फायरिंग
यूपी के सीतापुर में गुलजार साहब मेला में हुई फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया दबंगों ने मेला सचिव सैयद हुसैन कादरी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। मेले में हुई फायरिंग के बाद मेले में दुकान लगाए दुकानदार भाग गए। साइकिल स्टैंड को लेकर दबंगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया दबंग की या पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । यह पूरा मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र के गुलजार शाह मेला का है वही इस मामले पर गुलजार साहब मेला कमेटी के अध्यक्ष अतीक का कहना है कुछ गुंडे आए और उन्होंने मेला कमेटी के सचिव पर फायरिंग की क्या गुंडे गुंडा टैक्स वसूलने के लिए आए थे पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है कार्रवाई के लिए मांग है कि जल्द गिरफ्तारी हो।