- संभल हिंसा में शामिल लोगों पर दबिश, सांसद बर्क के क्षेत्र में 1 घर से मिली स्मैक; 2 घरों से तमंचा बरामद
संभल हिंसा के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है। हिंसा में शामिल संदिग्ध लोगों के घरों पर पुलिस ने सोमवार देर शाम दबिश दी है। सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के क्षेत्र में भारी आरएएफ, पीएसी, आरआरएफ के साथ पुलिस टीम ने दबिश दी है। एसपी, एएसपी और सीओ भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। जिसमें से 3 घरों से संदिग्ध सामान पुलिस को बरामद हुआ है। पुलिस ने जब्त सारा सामान सील कर दिया है। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया दो थानों की फोर्स दीपा सराय में बने घरों में सर्च ऑपरेशन करने पहुंची। 13 घरों में सर्च ऑपरेशन चला। जिसमें से 3 घरों में संदिग्ध चीजें मिली हैं। मुल्ला आसिफ के घर से 1 पुड़िया स्मैक की मिली है। उसको बरामद किया गया है। एक तासवर नाम के युवक के घर से 315 बोर का तमंचा मिला है। एक युवक नैवर के घर से इनके घर से भी 315 बोर का तमंचा मिला है। इन सारे सामान को भी सील किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।घरवालों को पूछताछ के लिए थाने पर ले जाया गया है। उनकी हिंसा में मिली भगत पाई गई तो कार्रवाई होगी। चेकिंग के दौरान 3 दर्जन बाइकों का भी चालान किया गया है। 4 बाइकें सील की गई हैं। संभल में अब तक 39 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें, पुलिस ने सपा सांसद के घर के नीचे दो बार पैदल मार्च भी किया।