उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिस पर महिला के मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए मृतक महिला के पति की पिटाई कर ससुराल वालों पर ज़हर देकर हत्या करने का आरोप लगाया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल हंगामा कर रहे मृतक महिला के मायके वालों को शांत कराते हुए मृतका के पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरसअल 2 साल पूर्व श्रुति नामक एक युवती की शादी सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी मुकुल से हुई थी आरोप है की शादी के बाद से ही मुकुल शराब पीकर श्रुति के साथ अक्सर मार पिटाई किया करता था।
जिसके चलते आज श्रुति के मरने की खबर जैसे ही उसके मायके वालों को मिली तो मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए मृतका के पति मुकुल और उसके परिजनों पर जहर देकर श्रुति की हत्या करने का आरोप लगाया।
हंगामा की सूचना पर सीओ सिटी व्योम बिंदल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।जिसके बाद पुलिस ने बामुश्किल हंगामा कर रहे मृतका के मायके वालों को शांत कराया। इस दौरान हंगामा कर रहे परिजनों ने मुकुल के साथ मार पिटाई भी की जिस पर पुलिस ने तुरंत मुकुल को हिरासत लेकर मृतक श्रुति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर जहाँ मृतक श्रुति की चाचा राजरानी का आरोप है कि यहां पर यह हुआ हमने 2 साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी मेरी वह लगती है भतीजी जिस दिन से शादी हुई उसी दिन से उसे लड़की को मारपीटते हैं हमें उसने बहुत दिन बाद बताया था कि उसको यह लोग मरते पीटते हैं फिर भी हमने उसे लड़के को समझाया लड़की को समझाया हमने उसको फिर साथ भेज दिया आ गई वह फिर उसको इतना मारा वह प्रेग्नेंट थी उसका सातवां महीना था उसमें भी मारा उसको उसका बच्चा फिर अपाहिज पैदा हुआ उसे दो-तीन दिन पहले जहर दे दिया था पहले खूब मारा पीटा जहर देकर उसे मारने की कोशिश की आखिर वह मर ही गई यही चाहते हैं कि जिंदगी भर दोनों बाप बेटे उसकी बहन नंद और नंदोई वह सब जेल जाएं उसका नाम श्रुति था लड़के का नाम मुकुल था मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे।
तो वही इस घटना के अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सिविल लाइन में पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला की हत्या हो गई है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची महिला के जो परिजन है उनका यह कहना है की ससुराल वालों ने उसकी जहर देकर हत्या की है मामले में परिवार वालों से तैयारी लेकर के विधि कार्रवाई की जा रही है देखिए देखिए जो लोग परिजन थे थोड़ा दुखी थे उसे चीज को लेकर थोड़ा परेशान थे यह नॉर्मली हो जाता है देख इनका जो आरोप है वह यह है कि उसे लेडी को जहर देकर मारा गया अब जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा बाकी कार्रवाई के बाद ही पता चल।