संभल के बाद अब झांसी के कस्बा समथर में भी निकला लगभग 100 से 150 वर्ष पुराना मंदिर, कब्जा मुक्त कराने की उठी मांग
झांसी मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर समथर कस्बे में कल्की अवतार भगवान का करीब 100 से 150 साल पुराना मंदिर है। मंदिर काफी पुराना होने के कारण वह जर्जर हालत में पहुंच गया है। मंदिर के चारो ओर मकान बन जाने के कारण परिक्रमा मार्ग भी खत्म होता नजर आया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि सड़क भी ऊंची होने के कारण मंदिर का गेट नीचा हो गया है। जिस कारण करीब 30-40 साल से मंदिर में कोई भी पूजा अर्चना करने नही जाता है। देख-रेख के अभाव में मंदिर जर्जर हालत में पहुंच गया। आरोप है कि मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर भी कब्जा हो गया। मंदिर के जीर्णोद्वार व परिक्रमा मार्ग को मुक्त कराने के लिए मंदिर के पुजारी ने कई बार प्रशासन को अवगत कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।