बलिया अतिक्रमण की जद में बीजेपी कैंप कार्यालय भी ध्वस्त
योगी सरकार है भईया, कार्रवाई होगी तो कोई बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वह अपना ही क्यों न हो। हम बात कर रहे हैं बलिया की जहां अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बुलडोजर चलता दिख रहा है। बलिया नगर पालिका नहीं बल्कि नगर पंचायतों में भी जमकर बुलडोजर दहाड़ रहा है।
ऐसे में बलिया चित्तू पांडेय चौराहा के समीप भारतीय जनता पार्टी का कैंप कार्यालय अतिक्रमण की जद में आ गया,जिस पर बुल्डोजर चल रहा है,आप देखते हैं। वहीं कैंप कार्यालय पर निहारते ये भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह हैं। जरा गौर से पढ़िए ,कैम्प कार्यालय भारतीय जनता पार्टी बलिया , सुरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष भाजपा बलिया लिखा हुआ है।
लेकिन बीजेपी उपाध्यक्ष कहीं न कहीं उक्त बुलडोजर कार्रवाई से मायूस भी हैं।