Type Here to Get Search Results !

संभल हिंसा में क्या है जेलर कनेक्शन

 संभल हिंसा मामले में जेल में बंद आरोपियों से सपा नेताओं मुलाकात करने पर हुई जेल अधिकारियों पर कार्रवाई मामले में सपा विधायक ने की प्रेसवार्ता-

बोलें- यादव नाम की वजह से जेलर को सस्पेंड किया ये बीजेपी की तानाशाही है।

पाकिस्तानी कारतूस मिलने पर बोलें-ये यूपी पुलिस और BSF की कमजोरी है।


 संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं से मुलाकात कराने के मामले में जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड होने पर अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा से सपा विधायक समरपाल सिंह ने प्रेसवार्ता की।  सपा विधायक समरपाल ने संभल हिंसा में पाकिस्तानी कारतूस मिलने के सवाल पर कहा-उससे साबित होता है कि केंद्र सरकार की कमजोरी है। बोर्डर फ़ोर्स की कमजोरी है कोई पाकिस्तान से कारतूस जेब में रखकर लाता है। वह कैसे हिंदुस्तान आया इसकी जांच कराई जाए आप बोर्डर पर क्या कर रहे है । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ओर राजभर दोनों नौटंकी है!इन्हें की सीरियस नहीं लेता है। सपा विधायक ने बताया की समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल  नेता मुरादाबाद जेल में संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात करने गए थे .भाजपा सरकार को तानाशाह बताया समरपाल सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में कोई इमरजेंसी लागू नहीं है . उसके बावजूद विपक्षीय नेताओं का संभल जाने से रोका जा रहा है !उन्होंने कहा कि हम जेल में मिलने के लिए गए थे जेल सुपरिंटेंडेंट ने हमें अलग से मिलने की इजाजत दी थी! लेकिन हमारे मिलने की वजह से जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया उन्होंने कहा यह तानाशाही नहीं तो और क्या है, विधायक समरपाल सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जो मुलाकात करके बातचीत की है उसकी रिपोर्ट हम अखिलेश यादव जी को सौंपेंगे और उसके बाद विधानसभा में यह गर्म मुद्दा उठेगा जेल में बंद लोगों को इतनी बुरी तरह पीटा गया है. बह खड़े भी नहीं हो पा रहे है। यादव नाम की वजह से जेलर को सस्पेंड किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad