Type Here to Get Search Results !

टीबी रोगियों की पहचान के लिये चलेगा अभियान-डॉ बृजेश


बस्ती के हर्रैया में  टीबी के लापता रोगियों को खोजने, टीबी से होने वाली टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नये ब्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का शुभारम्भ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरहपुर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय, अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ला  ने क्षय स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर एवं निक्षय वाहन एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। यह अभियान विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव ने करते हुए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में उपलब्ध संसाधनों को विस्तृत से बताया। 100 दिवसीय इस अभियान में प्रमुख रूप से मधुमेह पीड़ित, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले, शराब सेवन करने वाले, पूर्व टीबी मरीज, संपर्क व्यक्ति और एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जाएगी। 

निक्षय स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकीय कार्य एवं परामर्श हेतु चिकित्साधिकारी डा उमेश कुमार, डा सुनीता आर्या, डा योगेश शुक्ला, डा विभा सिंह, डा उमेश चन्द्र चतुर्वेदी, एनसीडी कॉउंसलिंग हेतु काउंसलर अमित सिंह, आँख जांच एवं दवा वितरण हेतु ऑप्टोमेट्रिक्स भीम प्रकाश, दवा वितरण हेतु फार्मासिस्ट अजय कुमार, जांच हेतु एलटी आदित्य अग्रहरी, एलटी रेनू यादव, परामर्श हेतु एएनएम वंदना गोविंद राव, टीबी स्क्रीनिंग में सहयोग हेतु राहुल श्रीवास्तव रहे।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने कहा कि यह अभियान आम जनमानस के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हम लोगों को प्रधानमंत्री के अतिमहत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करना होगा जिसके लिए सम्भावित ब्यक्तियों का तुरंत जांच कराना होगा।

खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि सामाजिक संगठन एवं आम लोग इस अभियान से जुड़े और अपने ब्लॉक को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। इस अभियान का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देना और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।

अधीक्षक डा बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि आज से 100 दिन टीबी सघन अभियान चलेगा जिसमें कार्यरत कर्मचारी कम्युनिटी मोबलाइजर और पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य विभागों के सहयोग से ब्लॉक के सभी गांव, कस्बों, मुहल्लों में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले सम्भावित ब्यक्तियों की पहचान कर उनका बलगम एवं एक्स रे जांच करायेंगें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हमसे कोई भी सम्भावित ब्यक्ति जांच कराने से छूटने न पाये।

इस दौरान क्षेत्र की सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी, आशा, प्रधान, बीपीएम कृष्ण मोहन सिंह, ईसीजी टेक्नीशियन अश्वनी दूबे, धीरेन्द्र मिश्रा, उदय प्रताप शुक्ला, इन्द्रा राई, द्रोपती सिंह, पूनम पाल, सुनील वर्मा, दीपमाला, शान्ति देवी, पदमाकर, संतोष त्रिपाठी, अंजनी दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad