दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंकुर वर्मा भाजपा नेता मौजूद रहे। जिन्होंने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सभी प्रतिस्पर्धा में अधिकतम विजय के साथ ग्रीन हाउस ग्रुप ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेता के रूप में सम्मानित हुआ। इस अवसर पर बच्चों में जोश और उत्साह का माहौल दिखा।
यह एक अद्भुत पल था जब रेड रैप्टर ग्रुप के कैप्टन रोशन पाल, येलो लायंस के कैप्टन देवांश, ब्लू डॉल्फिन की कैप्टन सोनाक्षी और ग्रीन हॉक्स की कैप्टन श्वेता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का प्रतीक है।
विद्यालय प्रबंधक अमरमणि पांडे ने बच्चों को उनकी खेल के प्रति अभिरुचि और टीम भावना के लिए प्रोत्साहित किया क्या और अगले वर्ष और अच्छी व्यवस्था के साथ खेल प्रतियोगिता की आयोजन का आश्वासन दिया।
विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका श्रीमती दिव्या पाठक ने समापन पर अपने संबोधन में बच्चों विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की योगदान की सराहना की और बच्चों की खेल भावना को देखते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
अंततःविद्यालय के प्रबंध निदेशक अमरमणि पांडे और प्रिंसिपल अर्चना पांडे ने विद्यालय की अकादमिक इंचार्ज दिव्या पाठक को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा, मुख्य भूमिका में उनकी सराहना की गई।
इसके अलावा, निम्नलिखित लोगों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया:
- बेस्ट एंकर: पूजा शुक्ला
- बेस्ट कमेंट्री: अंकिता श्रीवास्तव
नीलम चौधरी उत्कृष्ट संयोजन एवं व्यवस्था
- संजू सिंह
- संस्कृति श्रीवास्तव
- लक्ष्मी वर्मा
- सुमन गुप्ता
- प्रिया श्रीवास्तव
- रियां सिंह
- आराध्या सिंह
- दिव्या जायसवाल
- अवनी
विद्यालय प्रबंधक ने विद्यालय के सभी सहयोगी जनों को सम्मानित किया जिन्होंने इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी रमेश सिंह व समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यापारी अभिषेक गुप्ता ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।