भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बस्ती में शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती के सहयोग से दस दिवसीय दिव्यांगो के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया, जिसमे 18 प्रशिक्षुओं ने नामांकन कराया। प्रशिक्षण का शुभारंभ हर्रैया के विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि सरोज मिश्र जी एवं एम एल सी के प्रतिनिधि संदीप द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर निदेशक आरसेटी मृत्युञ्जय मिश्र द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को वित्तीय समावेशन, बैंकिंग, बीमा से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर निदेशक आरसेटी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने की सलाह दी एवम उन्होंने कि प्रशिक्षण के दौरान ही आप लोगो मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना से भी जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर रामपुर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि मो युनुस एवं संस्थान के संकाय सदस्य अखिलेश स्वरूप मिश्रा सहायक मंजय सिंह, एसवाईएसएस की तरफ से रामजी शुक्ला, विनोद उपाध्याय जी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण पाकर दिव्यांग जनों के जीवन मे आएगा सुधार-पं सरोज मिश्र
December 06, 2024
0
Tags