Type Here to Get Search Results !

भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी नहीं दंगाई पार्टी है-सपा

 भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी नहीं , दंगाई पार्टी है- सपा । 


 खबर, उन्नाव से है जहां , सपा कार्यलय में आयोजित PDA पंचायत में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने सपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की । वहीं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर PDA के तहत जनता के बीच काम करने की बात कही है । 

 सपा प्रदेश अध्यक्ष का वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ा पलटवार किया है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा की ' वन नेशन वन इलेक्शन ' की बात मोदी जी भूल जाएं । मोदी देश में वन नेशन वन एजुकेशन की बात करें। प्राथमिक विद्यालय के बच्चे को भी इतनी सहूलियत दी जाए कि कलेक्टर का दरवाजा खटखटा सके । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा वन नेशन, वन इलेक्शन की नहीं - वन नेशन, वन एजुकेशन की जरूरत है । आगे कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी नहीं , दंगाई पार्टी है । CM योगी ने 10 विधानसभाओं में हुए उपचुनाव में सब मे क्यों चुनाव नहीं कराया । CM को PDA से डर है, अब भगवान राम से भी डर लगने लगा है । भगवान राम की नगरी में भी हार गए है, डर है उनको । इसलिए मिल्कीपुर का उप चुनाव नहीं कराया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा देश ने नहीं पूरी दुनिया ने देखा है कि BJP ने महिला को पिस्तौल दिखाकर, सपाइयों की वोट रोकने का काम किया है । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad