वरिष्ठ पत्रकार अमरीश शुक्ल को कुलदीप नैयर अवार्ड
'गुफ्तगू साहित्य समारोह-2024' में मशहूर फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने दिया अवॉर्ड
2 दशक से बेबाक लेखनी और धारदार रिपोर्टिंग के लिए उन्हें मिला यह अवॉर्ड
साहित्यिक संस्था गुफ्तगू का वार्षिक कार्यक्रम 'गुफ्तगू साहित्य समारोह-2024' का आयोजन मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित बाल भारती स्कूल में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर गीतकार यश मालवीय ने की। विशिष्टि अतिथि के रूप में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक कवीद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। तिग्मांशु धूलिया ने वरिष्ठ पत्रकार अमरीश शुक्ल को दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए कुलदीप नैयर अवार्ड प्रदान किया।
अमरीश शुक्ल ने दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, नई दुनिया, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा गंगा किनारे दफन लाशों पर की गई रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचा था। अमरीश शुक्ल निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान देशभर के साहित्यकारों, पत्रकारों, खिलाड़ियों और अधिवक्ताओं को भी विभिन्न अवार्ड से नवाजा गया।
अमरीश शुक्ल मूलतः बस्ती जिले के हरदिया गांव के रहने वाले हैं।
इसके साथ ही नरेश महारानी की किताब 'दो पाती पर फूल', हकीम रेशादुल इस्लाम की किताब 'मरकजे-नूर', संतोष कुमार श्रीवास्तव की किताब 'संवेदना', नीना मोहन श्रीवास्तव की किताब 'मैं कविता हूं', मंजू लता नागेश की किताब 'अस्तित्व की पहचान', मासूम रजा राशदी के सौ और अनिल मानव के चुनिन्दा अशआर का विमोचन भी किया गया।