Type Here to Get Search Results !

आखिर क्या है फार्मर रजिस्ट्री योजना




शासन की अति महत्वाकांक्षी फॉर्मर रजिस्ट्री योजना अंतर्गत आज मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय बस्ती कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा तहसील बस्ती सदर के ग्राम दुबखरा में उप जिलाधिकारी बस्ती सुश्री रश्मि यादव नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता राजस्व निरीक्षक शिवनारायण क्षेत्रीय लेखपाल संतोष सिंह ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में योजना की स्थलीय समीक्षा की। मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय के समक्ष कृषक  राम अवतार पुत्र सेतु ग्राम कोटवा की फार्मर आईडी बनाई गई। महोदय द्वारा ग्राम में समीक्षा बैठक के दौरान फार्मर आईडी के लाभ के बारे में विस्तार से ग्राम वासियों को बताया तथा यह अवगत कराया कि फार्मर आईडी बनने के पश्चात ही किसान निधि की अगली किश्त कृषकों के खाते में आएगी। उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा योजना की क्रियान्वयन में आ रही इस समस्या के बारे में मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय को अवगत कराया। इसके तत्काल बाद मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती द्वारा जिले की चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की समीक्षा के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय द्वारा जिलाधिकारी बस्ती की मंशानुरूप फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन को त्वरित गति से करने हेतु सभी को निर्देशित किया मीटिंग में तहसील स्तर पर कृषि विभाग का एक नोडल अधिकारी नामित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया तथा जिले स्तर पर सहायक भूलेख अधिकारी और जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को नामित किया गया महोदय द्वारा अपने अधीनस्थों को प्रतिदिन योजना की समीक्षा करते हुए शाम 5:00 बजे अवगत कराने हेतु बताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad