शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए मदरसा बोर्ड बनाना चाहते है-ओमप्रकाश राजभर।
ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जो बेबाक बोलने के लिए जाने जाते है। ओमप्रकाश ने शिक्षा में मदरसा बोर्ड और सरकार की मदरसे पर उठाये जा रहे कदम पर कहा कि मदरसे में जो उर्दू , अरबी और फारसी की शिक्षा दी जा रही है उसमें थोड़ा संशोधन करने की बात है, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में है और फैसला होने के बाद संशोधन होगा।
मदरसा अधिनियम के दायरे से कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) डिग्रियां बाहर को लेकर शासन स्तर पर क्या प्रस्ताव तैयार किया जा रहा के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कोई डिग्री बाहर नही की जाएगी दूसरे बोर्ड में गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी अनिवार्य है लेकिन मदरसे में उर्दू, अरबी और फारसी अनिवार्य है, हम मदरसा बोर्ड बनाकर दूसरे बोर्ड जैसी एकरूपता लाना चाहते है। यूनिवर्सिटी बनाकर मदरसे को उससे जोड़ना चाहते है, मदरसा चलाया जाय इससे कोई दिक्कत नहीं है।