Type Here to Get Search Results !

दोस्त ने दोस्त के साथ किया ऐसा कांड हर कोई हैरान

 आजमगढ़ में दोस्त ने दोस्त से शराब पीने के लिए  मांगा पैसा दोस्त ने नहीं दिया तो चला दी गोली । पर  पिता का आरोप हैं एक लाख रुपया मांग रहा था अभिषेक यादव। 



 आजमगढ़  जीयनपुर थाना क्षेत्र के समंदरपुर में गोली मारने का मामला सामने आया है। 

 पिता निसार अहमद मिडिया से सवाल पर  कहा की  एक लाख रुपया, जैकेट और मोबाइल न देने पर  यह घटना उसे समय हुई जब संभालपुर के रहने वाले अभिषेक यादव  ने अपने दोस्त नदीम मोहम्मद जो की हाल ही में विदेश से कमा कर लौटे हैं। धमकाते हुए एक लाख रुपए, जैकेट और मोबाइल न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जिस पर नदीम अहमद द्वारा मना कर दिया गया। मना करने पर शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। 

न मिलने पर ईंट से मारने लगा। और अपने भाई अजय यादव से असलहा लाने को कहा। इसी बीच अजय और अभिषेक के पिता नंदलाल असलहा लेकर आए और अभिषेक ने गोली मार दी। यह गोली नदीम अहमद के हाथ में लगी है। और उन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 


 वहीं अभिषेक यादव की मां का कहना है कि यह पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ है , मेरे बेटे का कटा नहीं था नदीम का ही कटा  था  , छीना झपटी में गोली लगी है और बताया है की उसके  बाद  घर आकर हमारे पति को मारे है  द्वार पर बधी बकरी को भी मारे मार कर सुता दिए है , लगभग 1 महिना पहले  मदनान नाम के शक्श से छगड़ा हुआ था   जाति एक होने के नाते नदीम के अंदर टीस था , आज मोका मिला हैं तो बदला ले की भावना से  अभिषेक मेरे बेटे  से छागड़ा  किया है छगडा में गोली लगी है । 

इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दो पक्षों के बीच पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकार और फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया।


इस फायरिंग में नदीम अहमद घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही फरार अभिषेक यादव की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad