सपा के गुंडों ने आपस मे लड़कर एक दूसरे को मार दिया सम्भल में दंगा नही हुआ
5 लाख का मुआवजा पाने के लिए अब यह सब कर रहे है,उनको सपा 5 करोड़ दे दें
सपा का यह मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का नया मॉडल है
जनता ने इसे नकार दिया है और भाजपा को हिन्दुओ के साथ मुसलमानों का भरपूर वोट मिल रहा है
सपा की साइकिल अब पंचर हो गयी है और सैफई की ओर रवाना हो गयी है
सण्डीला के जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में बोले यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
हरदोई के संडीला के जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा और कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ था सपा के गुंडे आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को मार डाला अब सपा उनको 5 लाख का मुआवजा देने का नाटक कर रही है हम कह रहे हैं 5-5 करोड़ दे दो जनता सब जान चुकी है संभल में कोई दंगा नहीं हुआ था।
सण्डीला में जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहाकि जीवन पथ के सभी रास्ते सारे रास्ते खुल जाते हैं अगर अच्छी शिक्षा मिलती है।छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के कितने प्यारे-प्यारे कार्यक्रम हुए उनके अंदर प्रतिभा तो है लेकिन प्लेटफार्म जब मिल जाता है अच्छी शिक्षा का तो सभी मार्ग सुगम और प्रशस्त हो जाता है।उन्होंने कहाकि शिक्षा की दृष्टि से हमारी डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहाकि जो भी कठिनाई जीवन में आ जाए पार कर लीजिएगा लेकिन बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी ना रह जाए यह संकल्प लेकर अभिभावक जरूर जाएं।उन्होंने कहाकि शिक्षा एक ऐसी चाबी है अगर किसी को आज हमारे देश में प्रदेश में बिना पढ़ाई के कोई डॉक्टर बन सकता है रास्ता बन सकता है क्या आईपीएस बन सकता है क्या उद्योग के क्षेत्र में आज का समय तकनीक का है आज का समय दुनिया के सामने भारत हर प्रकार से मुकाबला करने का है भारत धरती पर रहेगा दुनिया आकाश पर रहेगी ऐसा नही है दुनिया अगर अंतरिक्ष पर रहेगी तो भारत भी अपना तिरंगा फहराएगा ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लेकर जाना है।उन्होंने कहाकि जब भारत ने एक लक्ष्य तय कर लिया है हम इसको 2047 तक विकसित भारत बनाना है इस देश से गरीबी को खत्म करना है 24 घंटे बिजली गांव हो य शहर उपलब्ध कराना है आवागमन के सारे साधन सुनिश्चित करना है तो नई पीढ़ी को शिक्षित और संस्कारित तरीके से शिक्षित करना पड़ेगा क्योंकि संस्कार विभिन्न शिक्षा किसी काम की नहीं होती है हम शिक्षित बहुत कर दें लेकिन उनके संस्कार नहीं रहेंगे तो वही बच्चे सम्मान नहीं करेंगे इसलिए शिक्षा भी चाहिए हमें संस्कार भी चाहिए हमें वर्तमान भी और उज्जवल भविष्य भी चाहिए।
अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा अखिलेश यादव को बहुत तेज मिर्ची लगी है उपचुनाव में करारी पराजय पर और उस जख्म को सहला नहीं पा रहे हैं।कहाकि यह पूरा संभल जानता है और सब जानते हैं संभल में कोई दंगा नहीं हुआ था समाजवादी पार्टी ने गुंडे माफिया दंगाई अपराधी होते हैं उन्होंने आपस में लड़ाई की और आपस में एक दूसरे को मार डाला। अब सपा 5 लाख मुआवजा देने की नौटंकी कर रही है मैं कह रहा हूं 5 लाख क्यों 5-5 करोड़ दे दो।कहाकि यह तुम्हारा मुस्लिम तुस्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल है इसे जनता ने नकार दिया है अब भाजपा को अब केवल हिंदुओं का नहीं मुसलमान का भी भरपूर वोट मिल रहा है और समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है वह सैफई की ओर रवाना हो गई है।शिवपाल यादव के बयान पर कहाकि आज सब का विकास सबका विश्वास है उसी के कारण हरियाणा महाराष्ट्र में जीते है यूपी में 2027 में जनता के आशीर्वाद से फिर उपलब्धियों के आधार पर जीतेंगे और सपा को समाप्तवादी पार्टी जनता बनाएगी।मस्जिद सर्वे को लेकर कहाकि कोई मुकदमा न्यायालय में स्वयं लेकर जाए न्यायालय कोई आदेश देगा और हमारी सरकार न्यायालय के आदेश की अवहेलना करेगी क्या। अगर कोई कमीशन नियुक्त होता है और वह गया है जांच करने लेकिन मैं यह देख रहा हूँ तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले पराजय के घाव का भरने का कोई रास्ता का नहीं रहे इसलिए इसलिए इस प्रकार का काम कर रहे है।