Type Here to Get Search Results !

श्रीराम लला का चाहते हैं दर्शन तो जाने यह नियम

 श्रीराम लला के दर्शन अवधि में अल्प बदलाव

प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन के समय शयन आरती के पास नहीं



  श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में विराजमान श्री राम लला के दर्शन के समय में अल्प बदलाव किया जा रहा है। आंग्ल वर्ष के पहले दिन और प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन के तीनों दिन 11से 13 जनवरी तक प्रभु श्रीराम के मन्दिर का दोपहर में पट बन्द रहने का समय उक्त चारों दिन आधा घंटा ही रहेगा। अभी तक दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक पट बंद रहता है। उक्त तिथियों में एक बजे से ही पुनः दर्शन प्रारम्भ हो जाएगा। इसके अलावा प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन वाले तीनों दिन शयन आरती के पास नहीं जारी होंगे। व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि आरती होती रहेगी और दर्शन भी चलता रहेगा। इस तरह दर्शन अवधि बढ़ जाएगी।


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि पहली जनवरी को अधिकांश लोग कैलेंडर वर्ष की शुरुआत शुभता से करना चाहते हैं  ऐसे में प्रभु दर्शन के लिए अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशा है। इसी कारण दोपहर में पट बन्द रखने का समय घटाया गया है। पहली जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे की अपेक्षा एक बजे दर्शन शुरू हो जाएगा। इसी तरह प्रतिष्ठा द्वादशी के त्रिदिवसीय आयोजन में भी देश और दुनिया भर के भिन्न-भिन्न स्थानों से श्रद्धालु आ सकते हैं, इसलिए दोपहर में आधा घंटा दर्शन अवधि बढ़ाने के साथ ही शयन आरती के समय भी दर्शन निरन्तर चलता रहेगा। उक्त सम्बन्ध में हुई बैठक में व्हीलचेयर के लिए भी मार्ग तय कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad