अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र मे प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, आनन फानन में दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, कोल्ड स्टोर में काम करने के दौरान प्रेमी युगल की हुई थी पहचान। पुलिस तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की कर रही है बात।
थाना इगलास क्षेत्र के गांव उदयपुरा की युवती की शादी कस्बा खैर के मोहल्ला सिकरवार निवासी किशन के साथ 4 साल पूर्व हुई थी। युवती अपने पति के साथ रह रही थी। युवती 1 साल से कोल्ड स्टोर में काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी दिलखुश नाम के युवक से मुलाकात हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। परिजनों ने इसका विरोध किया। युवती को कई बार समझाने का प्रयास किया। इसके अलावा युवक के परिजनों से भी शिकायत की गई। इस मामले को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। युवती के परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व में भी करिश्मा इसी युवक के साथ जा चुकी है। लेकिन बार-बार समझाने के बाद दोनों लोग नहीं माने। उसके बाद यह घटना घटित हुई है।
मेडिकल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर ने बताया कि हमारे पास युवक युवती गंभीर कंडीशन में आए हैं दोनों का उपचार चल रहा है।
जानकारी देते हुए सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र से सूचना मिली थी कि युवक और युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है, युवक युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी,।