-सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड का यू पी रोडवेज बस में धक्का मारते वीडियो हुआ वायरल,कार्यक्रम से वापसी एटा आ रहे थे विधायक
एटा जिले के सदर विधान सभा से भाजपा के विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड का कासगंज डिपो की रोडवेज बस में धक्का मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।विधायक के रोडवेज बस में धक्का मारने का वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की परिवहन व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक विपिन वर्मा किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आगरा से वापस अपने एटा स्थित आवास पर लौट रहे थे तभी अवागढ़ थाना क्षेत्र के वसुंधरा के समीप यू पी रोडवेज के कासगंज डिपो की बस बीच रास्ते में बंद हो गई जिसकी वजह से जाम की स्थित बन गई ।रास्ते में जाम लगा देख विधायक जी ने खुद ही अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर अपने सुरक्षा कर्मियों संग खराब हुई रोडवेज बस में धक्का मारते हुए एक किनारे करवाया।विधायक जी धक्का मारते हुए किसी स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
मामले पर विधायक सदर एटा विपिन वर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया देर रात्रि वह आगरा की तरफ से वापस लौट रहे थे तभी बासुंधरा के समीप कासगंज डिपो की बस बीच रास्ते खराब हों गई थी।जिसकी वजह से जाम लगा हुआ था जब मैने देखा तो स्वयं गाड़ी को एक किनारे करवाया है।जिससे जाम खुल जाए।
वहीं मामले पर ए आर एम कासगंज ओमप्रकाश सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया है।अनुबंधित बस है टेक्निकल इश्यू की वजह से बस खराब हुई उसी वक्त विधायक जी का रास्ते से गुजराना हुआ उन्होंने हेल्प करते हुए बस को स्टार्ट करवाने में मदद की है।कासगंज आकर बस को रुकबा लिया गया है ।जांच करवाई जा रही है ।
