उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान आया सामने।
हनुमान जी को लेकर कही बड़ी बात
हनुमान जी को बताया राजभर बिरादरी।
पातालपुरी से राम- लक्ष्मण को भर जाती में पैदा हनुमान जी ही निकाल कर ले आए।
बुजुर्ग लोग जब बच्चों को आपस में लड़ते देखते थे ,तो कहते थे जाने दो भर वानर लड़ रहे हैं- ओमप्रकाश राजभर
शनिवार को बलिया के चितबड़ागांव के वासुदेवा में था कार्यक्रम
देश में तमाम राजनीतिक दल हैं।जातीय राजनीति चरम है। अब तक अपने बहुत कुछ सुना।लेकिन यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हनुमान जी को अपने ही जाति बिरादरी में पैदा होना बोला डाला। बता दें कि बलिया के फेफना विधानसभा के वासुदेवा गांव में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित था जहां मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हनुमान जी अपने ही जाति का बताया।