मथुरा में 55 लाख की शराब की बरामद,पंजाब से होनी थी छत्तीसगढ़ सप्लाई,एक आरोपी गिरफ्तार
मथुरा पुलिस ने नए साल से पहले शराब का जखीरा बरामद किया है। यह शराब पंजाब हरियाणा से बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ में सप्लाई होनी थी। पुलिस ने 55 लाख रुपए की शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में अब उन शराब माफियाओं की तलाश में जुट गई है जिन्होंने यह शराब तस्करी कर भेजी थी।
मथुरा की थाना जैंत पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया यह शराब तस्कर फर्जी बिल्टी बनाकर तस्करी करता था। पुलिस ने यह शराब का जखीरा चैकिंग के दौरान बरामद हुआ।
स्वाट टीम को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर शराब का जखीरा लेकर एक ट्रक आगरा की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने के बाद स्वाट टीम थाना जैंत क्षेत्र पहुंची और थाना पुलिस के साथ मिलकर नेशनल हाईवे पर वाहन चैकिंग शुरू कर दी।
चैकिंग के दौरान एक बंद बॉडी ट्रक दिल्ली की तरफ से आता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक को रोका और उसे खुलवा कर देखा तो उसमें शराब भरी थी। पुलिस ने जब ले जाई जा रही शराब के कागज मांगे तो चालक ने बिल्टी दिखाई। जिसे चेक किया तो वह फर्जी पाई गई। जिसके बाद शराब को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बंद बॉडी ट्रक संख्या H R 37 D 5482 से 610 पेटी इंपीरियल ब्लू की बरामद की। 55 लाख रुपए कीमत की यह शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी। जिसे बिहार,झारखंड और छत्तीसगढ़ में सप्लाई करना था। इसके अलावा पुलिस ने उस ट्रक को भी जब्त कर लिया जिसमें यह शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने सरबजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी गुनौर पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।