Type Here to Get Search Results !

पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार

पॉश सेक्टर 30 स्थित कोठी में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर हुई लूटपाट का खुलासा, मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा



 नोएडा के पास सेक्टर 30 के, बी ब्लॉक स्थित कोठी में रहने वाले कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने स्वाट टीम, साइबर सेल के साथ चलाये गये ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. चारों बदमाशों को पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियो से लूट से सम्बंधित 2 लाख 5 हजार रुपये नकद और  अन्य सामान बरामद।  


 सेक्टर-18 की तरफ़ से आ रहे थे बदमाशो से वाहनों की चेकिंग कर रही कोतवाली 20,के साथ हुई डीएलएफ़ मॉल तिराहे से पहले शहदरा नाले किनारे मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश अनस पुत्र अयाज,  शाहनवाज पुत्र सरफुद्दीन,  समीर पुत्र सलीम और अयाज आलम पुत्र जमील घायल हो गये. चारो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह चारों मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और न्यू अशोक नगर दिल्ली, नोएडा में नया बास और जेजे कॉलोनी सेक्टर 16 में रह रहे थे। 


 डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 30 और सेक्टर 29 के बीच से गुजरने वाले मार्ग पर स्थित कोठी नंबर बी 11 में चारों  बदमाशों ने कारोबारी अमरजीत सिंह के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी जिसकी शिकायत परविंदर कौर ने की थी.  पुलिस ने इस मामले के जांच के लिए 8 टीम में बनाई थी। जांच कर रही कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस, स्वाट टीम, साइबर सेल को सूचना मिली थी कि बदमाश स्पलैंडर मोटर साइकिल एवं स्कूटी पर सवार होकर डीएनडी की तरफ से सेक्टर 18 नोएडा की ओर आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डीएलएफ तिराहे पर पहुँच कर चैकिंग की जाने शुरू कर दी तभी मोटर साइकिल और स्कूटी सवार बदमाश पुलिस को चैकिंग करते हुए देख डीएलएफ नाले की तरफ अंधेरे की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाश अपने आपको घिरता देख ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये है।

 डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बदमाशों से लूटा हुआ कैश 2 लाख 5 हजार रूपये नकद, आधार कार्ड,  डेबिट कार्ड,  क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट बरामद हुआ तथा घटना में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक , स्कूटी और 4 अवैध तमंचे मय 6 खोखा कारतूस व 5 जिंदा कारतूस व निशादेही पर जोमेटो ई रिक्शा बरामद हुए। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad