पत्नी के नाजायज सम्बंध होने के शक में पति ने अपने साथी के साथ मिल चाकू से गोद की थी मृतक की हत्या, मुठभेड़ के बाद एक हत्यारा गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस ने 8 दिसंबर को थाना इकोटेक-3 इलाके मॆं स्थित एस्क्लेपियस अस्पताल दादरी रोड कुलेसरा के पास मिले सुखराम नाम के व्यक्ति की चाकू से गोदकर की गई हत्या का खुलासा करते एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या में शामिल दूसरा आरोपी फरार जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी के निशानदेही एक अवैध तमंचा कारतूस और ह्त्या मे इस्तेमाल हुआ आलाएकत्ल चाकू बरामद। प्रारंभिक जांच मे हत्या का मकसद मृतक के आरोपी को अपनी पत्नी के मृतक के साथ नाजायज सम्बंध होने का शक था।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू को डम्पिंग ग्राउण्ड लखनावली रोड से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि सुखराम की हत्या की विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से हत्या करने वाले राजेश उर्फ मुकेश ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू की पहचान हुई. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू को डम्पिंग ग्राउण्ड लखनावली रोड के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पूछताछ के दौरान ईश्वर चन्द ने बताया गया कि मेरे दोस्त राजेश उर्फ मुकेश को अपनी पत्नी सुनीता के नाजायज सम्बंध मृतक सुखराम से होने का शक था। उसने मुझे सुखराम को रास्ते से हटाने के लिए कहा था और इसकी हत्या के बाद मुझे एक लाख रूपये देने का वादा किया था। लालचवश मैंने योजना के मुताबिक अपने दोस्त राजेश उर्फ मुकेश के साथ मिलकर सुखराम की हत्या चाकू से गोदकर दादरी रोड एस्क्लेपियस अस्पताल के सामने कर दी और हम दोनों वहाँ से भाग गये थे। पुलिस फरार आरोपी राजेश उर्फ मुकेश की तलाश कर रही है।
