विधायक का मानवीय चेहरा आया सामने,बीच सड़क पर घायल पड़े युवक को युवक को विधायक ने अपनी गाड़ी में रखकर एमरजेंसी वार्ड में कराया भर्ती
एटा जिले की सदर विधान सभा के विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड का माननीय चेहरा एक बार फिर समाने आया है जहां देर रात्रि कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे रोड पर बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़े युवक को पड़ा देख विधायक का काफिला रुका जहां पहले से ही दो तीन लोग खड़े थे और एंबुलेंस को फोन लगा रहे थे इसी बीच विधायक ने युवक की जान बचाने के लिए तत्काल उसको अपनी गाड़ी में रखवाया और एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया है।विधायक के इस कार्य को देख लोग प्रशंसा कर रहे हैं।वहीं चिकित्सकों घायल युवक का तत्काल उपचार शुरू कर दिया जिससे उसकी जान बचाई जा सकी ।घायल युवक के परिजनों ने विधायक सदर का आभार व्यक्त किया है।जानकारी के अनुसार रेलवे रोड की तरफ से रात्रि ग्यारह बजे विधायक जी किसी शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे तभी सड़क के बीचों बीच युवक घायल पड़ा था और उसकी मोटरसाइकिल एक किनारे पड़ी थी उसके सिर और हाथ पैर में गम्भीर चोट थी। सिर से काफी खून बह चुका था।सड़क लहूलुहान हो गई थी।युवक की हालत पर जैसे ही रास्ते से गुजरते विधायक जी नजर पड़ी तत्काल उन्होंने गाड़ी रोक ली और युवक को स्वयं अपनी गाड़ी में रखवाकर मेडिकल कालेज में भर्ती करवा दिया।
मामले पर सदर विधायक डेविड वर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रात ग्यारह बजे शादी समारोह से लौट रहा था ।तभी सड़क के बीचों बीच युवक पड़ा मिला पहले से दो तीन लोग खड़े थे एंबुलेंस को फोन लगा रहे है।युवक को काफी खून बह चुका था।मैने लोगों की मदद से अपनी गाड़ी में रखवा कर अस्पताल में भर्ती करवाया है ।युवक कचहरी रोड का रहने बाला है पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने वाले मुन्नू सोलंकी परिवार का बेटा है।