सड़क ठीक नहीं होने पर ट्रैक्टर से जोतकर बोया गेहूं
संतकबीरनगर जिले में जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग अनसुनी होने पर ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क की ट्रैक्टर से जुताई करते हुए उसमें गेहूं की बुआई भी कर दी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं, ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के सबसे बड़े विकास खंड सेमरियावां के जातेडीहा भरवलिया गांव का है जहां, वर्ष 2006 में मंडी परिषद की कंस्ट्रक्शन शाखा ने इस करीब दो किमी. लंबे और चार मीटर चौड़े सड़क का निर्माण कार्य कराया था। इस संपर्क मार्ग से करीब 25 गांव जुड़े हुए हैं। लेकिन, सड़क की गुणवत्ता सही न होने की वजह से पिछले कई साल से हालत जर्जर हो गई। सड़क पर डाली गई गिट्टियां उखड़कर पूरी तरह से खत्म हो गई। सड़क की मरम्मत कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग भी की। लेकिन मांग अनसुनी होने पर ग्रामीण ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क को ट्रैक्टर से जोत कर उसमें गेहूं की बुआई कर डाली। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि उनका दसवां- दुधारा का यह मुख्य मार्ग है। इसी सड़क से वह रोजाना आवागमन करते हैं। लेकिन सड़क सही नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक दिक्कतें बरसात में होती हैं। सड़क पर पानी भर जाते हैं। यदि जल्द ही इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।