नगर पंचायत बनकटी के कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष उर्मिला देवी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम सफाई कर्मियों को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।
सफाई कर्मचारियों को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपने-अपने वार्ड में बेहतर रूप से साफ सफाई रखें, घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करें, इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बिल्कुल भी ना करें।
उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से ही नगर पंचायत बनकटी को स्वच्छ नगर पंचायत बनाया जा सकता है ।स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत को बेहतर स्थान दिलाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करना होगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से अतुल पाल, विवेकानंद शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव ,प्रवेश कुमार दुबे ,दीपिका, सूरज, भगवानदीन, दीनदयाल ,प्रदीप, विनय दुबे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।