टीएमयू में छात्र-छात्राओं की मौतों का सिलसिला नहीं थमनें पर, अपना दल कमेरावादी नें सीबीआई जांच की मांग की।
मुरादाबाद में शुक्रवार को अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस मामले को लेकर बताया गया कि 2 दिन पहले टीएमयू में मेडिकल छात्र की मौत हो गई थी जिसमें अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में अब तक हुई छात्र-छात्राओं की मौतों की सीबीआई से जांच करने की मांग की गई। आपको बता दें थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीते बुधवार को मेडिकल के छात्र अतुल तिवारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। अतुल तिवारी वाराणसी का रहने वाला था। वह टीएमयू में बैचलर आफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष का छात्र था। इसी वर्ष अगस्त 2024 में ही उसने टीएमयू में एडमिशन लिया था। बताते चलें पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन दोनों का ही दावा है कि उन्हें मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में छात्र के पिता स्वतंत्र तिवारी ने गुरुवार को पाकबड़ा थाने में अतुल की क्लासमेट परी जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि उनके बेटे अतुल की अपनी क्लासमेट परी जैन से दोस्ती थी। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में हो रही मौतें सामान्य घटना नहीं है। इसके पीछे कोई गहरा राज है। जिसे उजागर करना अनिवार्य है। प्रदर्शन में ठाकुर मंजू राठौर, अंकित ठाकुर, बाबू खान,शाहीना शाह, गजेंद्र शर्मा, अजय सैनी, अर्जुन सैनी, राहुल सागर, धर्मेंद्र कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।