यूपी के सीतापुर में आज एक मुस्लिम युवक ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म को कुबूल किया।मुस्लिम युवक फखरुद्दीन ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम फतेह बहादुर सिंह रख लिया।फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आहट था।हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू ने मां काली मंदिर में फखरुद्दीन की घर वापसी करवाई जिसमें आज कानूनी प्रक्रिया अपना कर हिंदू रीति रिवाज से शुद्धि कराया गया जिसमें फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन ने सबसे पहले अपने बाल बनवाए उसके बाद दाढ़ी कटवाई फिर नहा धोकर मंदिर में हवन पूजन किया। फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन खान ने बताया कि मैं पहले से ही गौसेवक हूं और कई पीढ़ी पहले हमारे पूर्वज हिंदू क्षत्रिय थे और किसी कारण धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन जिस तरह से आज बंगला देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है उस से मन काफी आहत हो गया है।प्रदेश में योगी जी और देश में मोदी जी की सरकार है जिस से मेरा देश फिर से एक बार अखंड भारत बनेगा।अभी मैने घर वापसी की है लेकिन अब मैं उन लोगों को भी घर वापसी करना चाहता हूं जिन लोगों को आक्रांताओं ने तलवार के डर से इस्लाम धर्म अपनाने को विवश किया है ।अब आज से मेरे नाम फतेह बहादुर सिंह पावर है और आज मेरा दूसरा जन्म हुआ है । हिंदू शेर सेना प्रमुख विकास हिंदू ने बताया कि आज काफी लोग घर वापसी करना चाहते है हिंदू शेर सेना हमेशा अपने लोगों के साथ है और अपने अखंड भारत का सपना साकार करने का प्रयास करती रहेगी।
इस मौके पर केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रमुख अतुल मिश्रा, पुनीत सिंह आशीष सिंह प्रभात अग्निहोत्री समेत तमाम शेर लोग उपस्थित रहे।