ग्राम प्रधान पर दलितों ने लगाया मारपीट कर जबरन वसूली का आरोप,कलेक्ट्रेट पहुंच डी एम से की शिकायत
एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के बीबी वाहिदपुर गांव के दलितों ने एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कार्यालय पहुंच कर गांव के प्रधान पर मारपीट करने और गाली गलौज कर जबरन वसूली का आरोप लगाया है। डी एम एटा ने फरियादियों की समस्या सुनकर उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।पीड़ितों ने जिलाधिकारी एटा को ग्राम प्रधान हरिओम कश्यप सहित पांच लोगों पर नाजायज असलाहों के दम पर डराने धमकाने और मारने पीटने का आरोप लगाया है और जबरन दो दो हजार रुपए वसूलने का गम्भीर आरोप लगाया है।
डी एम से शिकायत करने पहुंची महिला शिकायत कर्ता ने बताया कि उसका परिवार 35 वर्ष से गांव नगला चित्तर में रह रहा है गांव के प्रधान और उनके सहयोगी आते हैं और जिस जगह पर हमलोग रह रहे है उस जगह में पट्टा बता कर बेवजह का आए दिन विवाद करते हैं।महिला ने प्रधान हरिओम सहित,रोहित चौहान,सूर्यप्रकाश,नरेंद्र यादव,जितेंद्र पुत्र जगदीश पर नाजायज असलाहों की दम पर गुंडा गर्दी दिखना और आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।