मेरठ मे पत्नी की इंस्टाग्राम रील्स पर आए कमेंट व अनजान नम्बर से आई काल को लेकर पति राजू को इतना गुस्सा आया की उसने अपनी पत्नी सीमा की ईंट से कूच- कूचकर मौत की नींद सुला दिया। हत्या की वारदात उसकी 3 मासूम बेटियों की आँखों के सामने हुई। अब युवती के भाई दीपक ने अपने ही बहनोई के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा FIR दर्ज कराई है।
दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लखवाया गांव निवासी दीपक ने बताया कि उनकी बहन की शादी 11 वर्ष पूर्व प्रयागराज निवासी राजू पुत्र चहन सिंह से हुई थी। विमला ने बताया कि हत्यारोपी उसकी बेटी पर बेवजह शक करता था और शराब के नशे आएदिन मारपीट करता था, जान से मारने की धमकी देता था । हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि हत्या से पहले सीमा ने अपनी रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अलग-अलग रील पर लोगों के कमेंट भी आए हुए थे जिनको लेकर भी दोनों में विवाद हुआ था । अब पुलिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है। महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी युवक की कॉल आई थी। जिसके बाद पापा को गुस्सा आया और पापा ने मम्मी को मार दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि महिला की हत्या की सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर गई थी, आरोपी मौके से फरार हो गया है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
