अलीगढ़ थाना इगलास क्षेत्र के नयावास नहर पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार नहर में पलटी, कार सवार यूपी पुलिस के कांस्टेबल की हुई मौत दोस्त घायल, घायल उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना गौंडा क्षेत्र के गांव चूहरपुर किनमासा निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र विजय सिंह फौजदार उम्र करीब 30 वर्ष यूपी पुलिस में आगरा जिले में तैनात थे। वह दो दिन के अवकाश पर घर आए हुए थे। दुर्गेश गांव के अपने मित्र लोकेंद्र पुत्र विशम्बर सिंह के साथ नयाबास नहर पुल स्थित एक होटल पर खाना खाने गए थे।होटल से वापस घर जा रहे थे।इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी । सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंच गई ओर ग्रामीणों के सहयोग से कार का शीशा तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिसमें पुलिसकर्मी दुर्गेश की उपचार को ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं साथी लोकेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार शहर के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
