Type Here to Get Search Results !

महिला सिपाही ने पति की कर दी पिटायी, जानिये मामला

 मकान नाम कराने के बाद महिला सिपाही के बदले तेवर, पति को घर से निकाला,जमकर की थप्पड़ों की बौछार घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


 पुरुषों द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित करके घर से निकालने का मामले कई सुने और देखे होंगे लेकिन यूपी के अमरोहा जिले में इससे उलट केस सामने आया है। यहां पुरुष नहीं बल्कि महिला सिपाही ने ही अपने पति को पीटकर घर से निकाल दिया। महिला यूपी पुलिस में सिपाही है। महिला सिपाही की दो बेटियां हैं एक पति के साथ रहती है और दूसरी उसके साथ। महिला ने पति पर दबाव बनाकर पहले उससे मुरादाबाद की बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया। मकान बनने के बाद महिला सिपाही के तेवर बदल गए। उसने मकान अपने नाम कराकर पति को घर से निकाल दिया।पीड़ित पति ने सिपाही पत्नी पर मारपीट करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला सिपाही ने देवर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पत्नी बरेली में बेटी के साथ रहती है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी क्षेत्र के ही एक गांव निवासी महिला सिपाही संग हुई थी। महिला सिपाही की वर्तमान में तैनाती बरेली जिले में है। शादी के बाद दो बच्चे हुए। एक बेटी पत्नी के तो दूसरी पति के पास रहती है। आरोप है कि महिला सिपाही ने पति पर दबाव बनाकर मुरादाबाद की बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया और उसे अपने नाम करा लिया। बाद में पति को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं बाद में देवर पर दुष्कर्म तो सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा दिया।

आरोप है कि बीती पांच दिसंबर को घर पहुंची *महिला सिपाही ने पति के साथ मारपीट की और फर्जी मुकदमे में उसे भी जेल भेजने की धमकी दी। घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है*। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिखाते हुए युवक ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। मामले में कार्रवाई से पहले पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad