Type Here to Get Search Results !

भाजपा विधायक का छलका दर्द,लगाये आरोप

 मथुरा...बीजेपी विधायक बोले मेरी सास के घर हुई चोरी.. सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस...



पुलिस लाइन, डिस्ट्रिक कोर्ट, डीएम ,Ssp सहित जिले के बड़े अधिकारीयो के आवास भी नजदीक, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।

घटना थाना सदर बाजार इलाके के सिविल लाइन की है, जहां मांट क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी की सास कुसुम लता के घर को चोरों ने रात्रि के समय निशाना बना दिया।

 चोर घर में पीछे की तरफ से दारवाजा कटकर डाखिल हुऎ, घर से 50 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण साहित मंदिर से भगवान की मूर्तियों को भी साथ चोर चुरा ले गए।

विधायक की पत्नी सुमन लता जैसे ही अपनी मां के घर कुछ दस्तावेज लेने के लिए पहुंची तो उन्होंने देखा की घर के दरवाजे के ताले टूटे हुऎ हैं ,और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है ,जब घर में  तरह देखा तो अंदर रखें कीमती आभूषण और नगदी भी  चोर चुरा ले गए थे ।

विधायक की पत्नी सुमन लता ने घटना की जानकारी विधायक को दी ,और घटना स्थल पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी भी पहुंच गए है ।

बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने जब घटना की जानकारी थाना सदर बाजार पुलिस को दी तो पुलिस भी 1 घंटे के देरी से घटना स्थल पर पहुंची।

 विधायक द्वारा पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुऎ कहा कि पोस कॉलोनी है और यहां डिस्ट्रिकट कोर्ट, के अलावा जिला अधिकारी मथुरा एसएसपी के भी आवास हैं ,और यही पुलिस लाइन भी है ,जबकी इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजुद  चोर शातिराना अंदाज में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ,कहीं ना कहीं यह मथुरा पुलिस की नाकामी है, और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

आप देखने वाली बात होगी की मथुरा पुलिस  इस घटना का खुलासा कब तक करती है।

वहीं एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह का कहना है की घटना के खुलासे के लिए फुल स्ट्रीम पंच पुलिस टीम में लगाई गई है सो जी और फॉरेंसिक टीम घटना के साथ जुटने में जुटी हुई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad