Type Here to Get Search Results !

रोडवेज बस में लगी आग,टल गया बड़ा हादसा

.रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित



.शामली में शॉर्ट सर्किट के कारण लोनी डिपो की एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई, उसने चंद ही मिनटों में पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि गनीमत यह रही कि ड्राइवर की सावधानी और सूचना से बस में सवार सभी 30 यात्री सकुशल नीचे उतर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

दरअसल आपको बता दे कि यह घटना जनपद शामली की है। यहां 

लोनी डिपो की up 17 t 934 2 बस को लेकर चालक सुलेमान सहारनपुर से लोनी के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही गाड़ी दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 B  पर थाना भवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद टोल टैक्स के नजदीक पहुंची तभी चालक सुलेमान को गाड़ी के अगले हिस्से में आग लगने का आभास हुआ इसके बाद चालक सुलेमान ने सूज बूझ से काम लेते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को गाड़ी से बाहर निकाला। गाड़ी में करीब 30 सवारी मौजूद थी। चालक और परिचालक सहित सभी सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन जरा सी देर में ही गाड़ी पूरी तरह से धधकने लगी और आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई लेकिन गनीमत यह रही की हादसे में किसी की जान की हानि नहीं हुई। तस्वीरे वीडियो अब इंटर नेट पर वायरल हो गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad