लखीमपुर खीरी जिले के निघासन से लखीमपुर मुख्यालय तक गूगल मैप के सहारे सफर करने वाले राहगीरों को लखीमपुर से निघासन जाने वाला रास्ता झंडी होते हुए दिखता था साथ ही निघासन से लखीमपुर 37 किलोमीटर का रास्ता गूगल मैप पर दर्शाता था। जहां यह अधूरा रास्ता झंडी जंगल से होते हुए निकलता था।जिसमे कई अनजान लोग फ़स जाते थे।जहां अब लखीमपुर से निघासन जाने वाले इस रास्ते को गूगल मैप से हटा दिया गया है। अब लोगों को निघासन से लखीमपुर जाने के लिए 53 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
गूगल मैप ने बदला यह रास्ता,जानिये वजह
December 10, 2024
0
