Type Here to Get Search Results !

स्थापना दिवस पर 5 बच्चों को दिया गया कम्प्यूटर

 रमा टेक्निकल कालेज का 21वाँ वार्षिक समारोह : जी. रहमान



रमा टेक्निकल कालेज कम्पनीबाग शिवमन्दिर के सामने बस्ती वासियों के प्यार और सहयोग से सफलता का 21 वां वार्षिक समारोह अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  महेन्द्र नाथ यादव (विधायक बस्ती सदर), का मार्त्यापण कर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।विधायक ने बच्चो को आश्वासन दिया की आप टेक्निकल शिक्षा में निपुण होइये हमारी जहां भी जरूरत होगी हम आपके सहयोग के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा ने रमा टेक्निकल कॉलेज के डायरेक्टर जी. रहमान को बधाई दी और कहा की बस्ती में टेक्निकल शिक्षा देने की ये मात्र एक ऐसी संस्था है जहा आधुनिक तकनीक द्वारा बच्चों को गारन्टी के साथ सिखा कर प्लेसमेंट कराती है।


संस्था के महानिदेशक  मंतेष कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।उस अवसर पर उन्होने छात्र छात्राओं को पूरी निष्ठा, मेहनत व समर्पण के साथ टेक्निकल प्रशिक्षण हसिल कर तकनीकी दक्षता के साथ जीवन में आगे बढने की सलाह दी। और बताया की हमारे यहां से पढने वाले बच्चों का प्लेसमेन्ट भी कालेज कराता है।


 मन्तेष कुमार ने कहा की संस्था की स्थापना के बाद मात्र कुछ वर्षों के सफर में ही देश के कई राज्यों में उसका विस्तार हो चुका है। हमारी ब्रांच विदेशों में भी कदम रख चुकी है उन्होने बस्ती शाखा के निदेशक जी० रहमान के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य शाखा निदेशकों से सफलता हासिल करने के गुड सीखने की शिरक्षा दी।


इसके पूर्व अतिथि का बस्ती निदेशक जी० रहमान ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया उसके साथ ही कप्तानगंज के ब्रांच डायरेक्टर राजगोपाल मिश्र, सिकरीगंज के ब्रांच डायरेक्टर रमेश यादव, डुमरियागंज के ब्रांच डायरेक्टर शमशेर आलम, नौतनवां के के ब्रांच डायरेक्टर सुनील कुमार, गोण्डा के ब्रांच डायरेक्टर श्रवण सिंह, नेपाल के ब्रांच डायरेक्टर जानकी प्रसाद, गौरा चौकी के ब्रांच डायरेक्टर परवेज आलम, अयोध्या के ब्रांच डायरेक्टर रामतेज वर्मा, खलीलाबाद के ब्रांच डायरेक्टर कमलेश कुमार, सिद्धार्थनगर के ब्रांच डायरेक्टर शुभम पाण्डेय, पडरौना के ब्रांच डायरेक्टर आदित्य कुशवाहा, बलरामपुर के ब्रांच डायरेक्टर मशहूर आलम, भगीरथपुर के ब्रांच डायरेक्टर मनीष चौरसिया, बेलघाट के ब्रांच डायरेक्टर योगेन्द्र यादव का भी माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।


ग्रीन फ्यूचर फाउण्डेशन के प्रबन्धक गजालुर रहमान ने रमा टेक्निकल कॉलेज के बस्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद एवं होनहार बच्चों को कम्प्यूटर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निशुल्क कम्प्यूटर सेट वितरित किया। जिसमें समीर (बहादुरपुर), अक्षय कुमार (कुसौरा), अमन कुमार (कलवारी), अमित कुमार (डेलहवा), नरेन्द्र कुमार (अमिला) बस्ती को कम्प्यूटर का कम्पलीट सेट प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad