आजमगढ़ में गलत पता देकर चार पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफतार , जन्म तिथि और थाना क्षेत्र बदल कर बनवाया था पास्पोर्ट।
आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक दिन पूर्व जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट के सब इंस्पेक्टर जफर खान ने मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपी ने आजमगढ़ जिले से तीन और गोरखपुर से एक पासपोर्ट बनवाया है। इस मामले की जांच जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने सब इंस्पेक्टर जफर खान को सौंपी थी।
सब इंस्पेक्टर की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी प्रभु नाथ यादव ने 1996 से 2016 तक चार पासपोर्ट बनवा इसके साथ ही इस पासपोर्ट के सहारे बैंकाक और थाईलैंड की सैर भी कर चुका है। आरोपी द्वारा चार पासपोर्ट बनाए जाने की सूचना से पूरे जिले में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के कान खड़े हो गए हैं। ऐसे में मामला सामने आते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र, रौनापार थाना क्षेत्र, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के साथ ही गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र से पासपोर्ट बनवाया था। आरोपी ने अपने नाम और जन्मतिथि में भी फेरबदल कर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश की।
एसपी ग्रामीण बोले निरस्त कराया जाएगा पासपोर्ट
इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा चार पासपोर्ट बनवाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सगड़ी और सब इंस्पेक्टर को सौंप गई थी। जांच में यह बात सच पाई गई जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी से पासपोर्ट जप्त करके उन्हें निरस्त करने के लिए भेजा जा रहा है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पासपोर्ट एक आदमी का एक ही होता है तो फर्जी पता देकर चार पासपोर्ट बनवाने की जरूरत क्या थी जब पता किया गया। Si जाफर खान ने बता विदेश में रहते हैं वहां पर अगर ड्राइवर बने गए है कोई और गलत काम करने लगते हैं इस वजह से इनका पासपोर्ट उसे देश के लिए रद्द कर दिया जाता है तो यह फिर गांव लौट आते हैं फिर तीन या चार साल बाद नया पासपोर्ट अप्लाई करते हैं नए पते जन्म तिथि बदल कर पर फिर नए पासपोर्ट को लेकर विदेश पहुंच जाते हैं जहां जाकर यह फिर गलत काम करते हैं या फिर कोई ऐसा काम करते हैं जिससे इनका पासपोर्ट फिर विदेश में रद्द कर दिया जाता है तो यह फिर गांव लौट आते हैं और फिर दूसरे पते पर नया पासपोर्ट बनबाते हैं , क्यों कि विदेशों में अच्छा इनकम होता है इंडिया से जायदा पैसा कमाते है जायदा कर के यह थाईलैंड ,सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम जैसे देशों में जाते हैं या प्रक्रिया जारी रहती है । जब तक की पकड़े नहीं जाते ।