-ट्रक और वैगन आर कार में हुई आमने सामने भिड़ंत,दर्दनाक हादसे में तीन कार सवारों की हुई मौत,एक की हालत चिंताजनक हायर सेंटर किया गया रैफर,कार के उड़े परखच्चे,हादसा देख कांपी रूह
एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गदन पुर ईंट भट्टे के समीप देर रात दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ट्रक और वैगन आर कार की आमने सामने भीषण भिड़ंत में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है।देर रात हादसे की सूचना पर कोतवाली देहात पहुंची मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने कार में फंसे तीन युवकों के के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है।परिजन और रिश्तेदार हादसे की सूचना मिलने के बाद एटा स्थित मोर्चरी पहुंच रहे हैं।एटा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है हादसे में तीन जिंदगियां चली गई हैं।घटना देर रात 11:30 की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसारUP82AT8904 बैगन आर कार सवार एटा की तरफ से नगला गलू जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक UP83AT4515 ने कार को रौंद दिया ट्रक नीचे खाई में गिर गया । हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए कार में सवार तीनों युवक लहूलुहान होकर बाहर निकल कर गिर गए सड़क पर बिखरा खून हादसे की दास्तां बयां कर रहा है। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक इस कदर कुचल गए कि सड़क पर खून ही खून बिखर गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों के शवों को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सड़क हादसे में अनूप पुत्र अतिवीर उम्र 26 वर्ष निवासी नगला समन कोतवाली देहात,इकेश पुत्र जनक सिंह निवासी जिटौली थाना निधौली कलां उम्र 25 वर्ष,अमित पुत्र उजागर सिंह निवासी रमिया भागनेरा उम्र 35 वर्ष जनपद फिरोजाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।मृतक आपस में दोस्त बताए जा रहे है किसी शादी समारोह से देर रात वापस लौट रहे थे।तभी भीषण हादसा हो गया और दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद हा हाकर मचा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के रिश्तेदार विकास कुमार ने बताया कि हादसा रात्रि ग्यारह बजे का है एटा की तरफ कार से ये लोग नगला गलू किसी लड़के को छोड़ने जा रहे थे।शादी समारोह से वापस लौटे थे।ट्रक आगरा की तरफ से आ रहा था तभी हादसा हो गया तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।एक की हालत गम्भीर है जिसकी हायर सेंटर रैफर किया गया है।