गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके में 30 साल की बाद एक खोया युवक राजू लौट आया था और अपने खोए हुए परिवार से मिला था हालांकि अब युवक की कहानी में ऐसा नया मोड आया है जिससे गाजियाबाद पुलिस भी हैरान हो रही है और मामले की जांच में उलझ गई है । दरसल गायब हुआ युवक राजू गाजियाबाद के खोड़ा थाने में पहुंचा था जहां उसने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है और 30 साल पहले जब वह स्कूल से घर लौट रहा था तो कुछ ऑटो सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे राजस्थान के जैसलमेर इलाके में ले जाया गया जहां उस भेड़ बकरी चराने का काम कराया जाता था उसके साथ मारपीट की जाति और उसे खाने के लिए भी एक रोटी दी जाती थी । पुलिस ने इसके बाद 30 साल पहले दर्ज हुए बच्चे की गुमशुदगी और अपहरण के मामलो को खंगालना शुरू किया जिसके बाद साहिबाबाद थाने में दर्ज हुई एफआईआर के आधार पर पहुंचे एक रिटायर्ड बिजली कर्मचारी तुलाराम के परिवार को सौंप दिया था जिनका बच्चा 30 वर्ष पूर्व गायब हो गया था जिसके बाद वापिस लौटे युवक राजू और उसके पिता तुलाराम और मां ने भी उसकी पहचान की गई । लेकिन अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस भी मामले की जांच में उलझ गई है। दरसल अब गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली है कि वापिस लौट कर आया युवक राजू बीते कुछ माह पूर्व इसी तर्ज पर देहरादून में रहने वाले एक परिवार के साथ उनका खोया बेटा बनकर रह चुका है। दरसल बीते जुलाई माह में यही युवक देहरादून पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को अपने अपहरण की यही कहानी सुनाई थी कि वो देहरादून का रहने वाला है और बचपन मैं अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपरण कर राजस्थान ले जाया गया जहां उसे बंधुआ मजदूर के रूप में रखा गया और भेड़ बकरी चराने का काम कराया जाता था ।
30 साल बाद अपने घर पहुंचा राजू,बताई आपबीती
December 01, 2024
0