बदायूं में दो तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा पंजीकृत।
घर में घुसकर लूटपाट मारपीट व फर्जी तरीके से गैंगस्टर लगाने का आरोप।
वर्ष 2023 के एक मामले में मूसाझाग थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष व दरोगा समेत 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हुई प्राथमिकी दर्ज।
सभी पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर लूटपाट मारपीट कर फर्जी तरह से गैंगस्टर की कार्रवाई करने का लगा आरोप।
सीओ शक्ति सिंह ने बताया की कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जाँच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
मूसाझाग थाना क्षेत्र हसनपुर निवासी सिराजुद्दीन ने सुनवाई ना होने पर कोर्ट में लगाई थी गुहार।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच।