मंडल स्तरीय एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 19 से तैयारी की बैठक वाल्टरगंज में किया गया
अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में होगा आयोजन।
जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट बस्ती के संस्थापक निदेशक इं अंशुल पटेल ने बताया कि यह आयोजन 19 - 21 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है
आयोजन के बारे में एथलेटिक्स कोच पंकज चौधरी ने कहा यह चैंपियनशिप बालक और बालिका ओपन एवं वर्ग अंडर 14, 16 शामिल होंगे
बालक एवं बालिका ओपन प्रतियोगिता 100m, 400m, 800m,1500m,5000m. लोंग जम्प, गोला फेंक, चक्का फेंक,भाला फेंक
बालक और बालिका अंडर 16- 100m,400m,800m,1500m, लोंग जम्प, गोला फेंक, भाला फेक
बालक और बालिका अंडर 14- 100m, 400m, 600m ,लोंग जम्प। बैठक में मुख्य रूप से चन्द्रभूषण कलहंस संस्थापक बाबा गोविंद कालहंश स्पोर्ट्स ग्रुप वाल्टरगंज, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी विनोद मोदनवाल ने बातें रखी।
एथलीट खिलाड़ी संजना राजयभर, उत्कर्ष, अरिश्का सिंह, प्रिया चौधरी, राज समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।