Type Here to Get Search Results !

क्या इसे कहते हैं आपदा में अवसर,हर कोई हैरान


कन्नौज में जयपुर से बिहार सीतामढ़ी एक ट्रक जा रहा था जिसमें एक ब्रांडेड कंपनी का तेल पीपो में लदा हुआ था अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पलट कर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर पड़ा उसमें लदा सारा तेल बाहर आ गया हादसे के दौरान चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल पड़े रहे उनको बचाने के बजाय गांव वालो ने आपदा में अवसर ढूंढते हुए मौके फायदा उठाया और ट्रक में लदा तेल चोरी करने में लग गए और करीब आधा सैकड़ा पीपा तेल पार करके रफूचक्कर हो गए।

पूरा मामला खटिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे का है यहां पर एक ट्रक जो की जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहा था ट्रक में एक ब्रांडेड कंपनी के तेल के बड़ी संख्या में पीपे पर लदे हुए थे तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक्सप्रेसवे से किनारे खाई में पलट गया ट्रक पलटते ही ट्रक के ऊपर का हिस्सा फट गया और ट्रक में लगे तेल से भरे पीपे बाहर आ गए हाथ से के दौरान ट्रक में चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए तभी गांव वालों को इसकी भनक लगी लेकिन संवेदनहीनता और मानवता को कर विचार करते हुए गांव वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ निकाला ट्रक चालक को बचाने के बजाय मौके का फायदा उठाना पहले समझा और बड़ी संख्या में करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा तेल के पीपो को ग्रामीण लेकर रफू चक्कर हो गए इसके बाद किसी की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक परिचालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज देने के बाद वह अपने ट्रक के पास पहुंचे वहीं हादसे के बाद परिचालक ने बताया कि जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहा था तभी अचानक उसका ट्रक पलट गया वहीं परिचालक ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है उसने कहा कि हमने मामले की सूचना पुलिस को भी दी थी वही जब हम मौके पर आए तो बड़ी संख्या में तेल के पी पर गायब थे पुलिस से मामले की शिकायत की तो स्थानी पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत दो उनके नाम लिखो किन लोगों ने तुम्हारे तेल के पीपे चुराए हैं जिसके बाद पीड़ित चालक ने कहा कि मैं तो परदेसी हूं कन्नौज के बारे में क्या जानू कौन सा एरिया है कौन लोग थे इसके बाद उसने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है वही मामले पर ठठिया थाना के उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है फिर भी मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad